Ajanta Pharma Share: अजंता फार्मा के शेयरों में आज 30 जुलाई को 6 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.93 फीसदी की बढ़त के साथ 2522.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 2576.25 रुपये के लेवल को छू लिया, जो कि इसका 52-वीक हाई है। दरअसल, कंपनी ने आज FY25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की। अजंता फार्मा ने इस अवधि में डबल डिजिट में नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है। यही वजह है कि आज इसमें जमकर खरीदारी देखी गई। यह लगातार 9वां दिन है, जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की रैली आ चुकी है।
कैसे रहे Ajanta Pharma के तिमाही नतीजे?
जून तिमाही में अजंता फार्मा का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.1% बढ़कर 245.77 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹208.12 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली मार्च तिमाही के मुकाबले कंपनी का PAT 21% से अधिक बढ़ा। फार्मास्युटिकल कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू Q1FY25 में 12% से अधिक बढ़कर ₹1144.92 करोड़ हो गया, जबकि Q1FY24 में यह ₹1021.04 करोड़ था। तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 8 फीसदी का उछाल आया है।
जून तिमाही के दौरान अजंता फार्मा का EBITDA Q1FY25 में लगभग 22% बढ़कर 330 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 271 करोड़ रुपये था। अजंता फार्मा का ऑपरेशन से कैश फ्लो Q1FY25 में 466 करोड़ रुपये रहा और इसका फ्री कैश फ्लो (FCF) 301 करोड़ रुपये रहा।
Ajanta Pharma ने 5 साल में दिया करीब 300% रिटर्न
अजंता फार्मा लिमिटेड भारत में स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी है। कंपनी फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में लगी हुई है। भारत के बाहर अजंता फार्मा की मौजूदगी अमेरिका सहित लगभग 30 अन्य देशों में है। पिछले पांच सालों में कंपनी के शेयरों में करीब 300 फीसदी की रैली आई है।