Uncategorized

दो महीने में शेयरों में 203% की तेजी, 4700% बढ़ा है मुकेश अंबानी की इस कंपनी का मुनाफा

 

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी लोटस चॉकलेट के शेयरों में तूफानी तेजी है। कंपनी के शेयर लगातार नौवें दिन अपर सर्किट पर रहे हैं। लोटस चॉकलेट कंपनी (Lotus Chocolate Company) के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 1086.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयरों में पिछले 2 महीने में 200 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। लोटस चॉकलेट के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 213 रुपये है।

2 महीने में 203% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
लोटस चॉकलेट कंपनी (Lotus Chocolate) के शेयरों में पिछले 2 महीने में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 31 मई 2024 को 358.55 रुपये पर थे। लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2024 को 1086.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 महीने में 203 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले एक महीने में लोटस चॉकलेट के शेयरों में 85 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 589.90 रुपये से बढ़कर 1086.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

3 साल में शेयरों में 3600% की तेजी
लोटस चॉकलेट कंपनी (Lotus Chocolate Company) के शेयरों में पिछले 3 साल में 3600 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2021 को 29.25 रुपये पर थे। लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2024 को 1086.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 6935 पर्सेंट का उछाल आया है।

4700% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
जून 2024 तिमाही में लोटस चॉकलेट कंपनी का मुनाफा 4700 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को जून 2024 तिमाही में 9.41 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को सिर्फ 20 लाख रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 141.31 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 32.21 करोड़ रुपये था।

रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स ने खरीदा था कंट्रोलिंग स्टेक
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने 24 मई 2023 को लोटस चॉकलेट कंपनी में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल की थी। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL), मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top