इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 2,643 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 80.78% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 13,750 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 2,15,989 करोड़ रुपए रही। सालाना आधार पर इसमें 2.33% की कमी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 2,21,145 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, टोटल इनकम 2,16,523 करोड़ रुपए रही।
1964 में बनी थी इंडियन ऑयल, ये महारत्न कंपनी
इंडियन ऑयल महारत्न नेशनल ऑयल कंपनी है। इसका गठन 1964 में इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड और इंडियन रिफाइनरीज लिमिटेड के विलय के साथ किया गया था। इंडियन ऑइल ग्रुप भारत की 23 रिफाइनरियों में से 11 की मालिक है। इंडियन ऑयल की श्रीलंका, मॉरीशस, UAE, स्वीडन, अमेरिका और नीदरलैंड में सब्सिडियरी कंपनियां भी है