SAR Televenture FPO Listing: मार्केट में पहले से लिस्टेड एसएआर टेलीवेंचर ने एक बार फिर एफपीओ के जरिए पैसे जुटाए हैं। इस एफपीओ के तहत जो शेयर जारी हुए हैं, आज उनकी लिस्टिंग पर एफपीओ निवेशकों को निराशा हुई। इसके एफपीओ को ओवरऑल 7 गुना से अधिक बोली मिली थी। एफपीओ के तहत 210 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। चूंकि आज इसके शेयर करीब ढाई फीसदी की गिरावट के साथ 230.80 रुपये के भाव पर खुले यानी कि एफपीओ निवेशकों की पूंजी गिर गई। अभी तक इसके शेयर रेड जोन में ही हैं। फिलहाल NSE पर यह 3.38 फीसदी की गिरावट के साथ 223.00 रुपये के भाव पर है। इस साल इसके शेयर करीब 48 फीसदी कमजोर हुए हैं।
SAR Televenture FPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
एसएआर टेलीवेंचर का ₹150 करोड़ का एफपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-24 जुलाई तक खुला था। इस एफपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 7.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 8.31 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 8.34 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 6.52 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 71,42,857 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी 3 लाख होम पासेज के लिए फाइबर-टू-द-होम (FTTH) नेटवर्क सॉल्यूशंस के सेट-अप, अतिरिक्त 1 हजार 4जी/5जी टेलीकॉम टावर लगाने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
SAR Televenture के बारे में
मई 2019 में बनी एसएआर टेलीवेंचर नेटवर्क ऑपरेटर्स को टेलीकॉम सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। यह 4जी और 5जी के टावर्स, ऑप्टिकल फाइबर केबल सिस्टम्स लगाती है और नेटवर्क इक्विपमेंट भी मुहैया कराती है। 31 मई 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने पश्चिम बंगाल, बिहार. यूपी, चंडीगढ़, ओडिशा, झारखंज, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और अंडमान एंड निकोबाल आईलैंड्स में लीज पर 413 टावर्स इंस्टॉल किए हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 3.71 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 3.94 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 15.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 411 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 124.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।