Markets

RITES Bonus Alert: रेलवे PSU कर सकती है फ्री शेयर का ऐलान, 31 जुलाई को बोर्ड मीटिंग

RITES Bonus Alert: रेलवे पीएसयू RITES का बोर्ड, शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर का ऐलान कर सकता है। कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 31 जुलाई को होने वाली है। इसमें अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले इंटरिम डिविडेंड और बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। RITES (Rail India Technical and Economic Service) एक सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है।

आखिरी बार बोनस शेयर का ऐलान साल 2019 में हुआ था। उस वक्त RITES ने शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 4 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ RITES के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया था।

एक साल में RITES शेयर 34% मजबूत 

 

RITES के शेयर की कीमत 26 जुलाई को बीएसई पर 667.05 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 16000 करोड़ रुपये है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 72.20 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 27.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 34 प्रतिशत मजबूत हुई है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 826.15 रुपये और निचला स्तर 432.65 रुपये है।

Q4 में मुनाफा और आय घटे

जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में RITES का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.59 प्रतिशत ​की मामूली गिरावट के साथ 136.67 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2023 तिमाही में यह 138.89 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की कुल आय गिरकर 667.68 करोड़ रुपये पर आ गई, जो एक साल पहले 705.63 करोड़ रुपये थी। खर्च 483.32 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2023 तिमाही में 514.17 करोड़ रुपये के थे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top