Rites Ltd Dividend: सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। इस तेजी के पीछे की कंपनी की तरफ से डिविडेंड और बोनस शेयर को लेकर किया गया ऐलान है।
बीएसई में सोमवार को राइट्स लिमिटेड के शेयर 706.15 रुपये के लेवल पर खुले थे। मार्केट में अधिक खरीदार मिलने की वजह से कंपनी के शेयर 13.10 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 754.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए।
डिविडेंड और बोनस शेयर पर होगा फैसला
28 तारीख को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 31 जुलाई को बोर्ड की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में जून तिमाही नतीजों को अप्रूव किया जाएगा। वहीं, कंपनी इसी मीटिंग में बोनस शेयर और चालू वित्त वर्ष के पहले अंतरिम डिविडेंड पर भी फैसला कर सकता है। बता दें, डिविडेंड का अगर ऐलान राइट्स लिमिटेड की तरफ से किया जाता है कि तो उसके लिए 7 अगस्त रिकॉर्ड डेट रहेगी।
पहले कंपनी दे चुकी है बोनस शेयर
अगर 31 जुलाई को राइट्स लिमिटेड की तरफ से बोनस शेयर का फैसला किया जाता है तो दूसरी बार होगा जब कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर देगी। बता दें, इससे पहले 2019 में इस सरकारी कंपनी ने बोनस शेयर बांटा था। तब 1:4 के हिसाब से योग्य निवेशकों को बोनस शेयर दिया गया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
पिछले एक साल के दौरान राइट्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 54 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 826.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 432.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 17,862.84 करोड़ रुपये का है। कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 72.20 प्रतिशत की है।