Ceigall India IPO: सीगल इंडिया लिमिटेड ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए 380-401 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 1 अगस्त को खुलेगा और 5 अगस्त को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह एक आईपीओ एक दिन पहले 31 जुलाई को खुलेगा। आईपीओ में दो तरह के शेयर होंगे। करीब 684.3 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी की ओर से जारी किए जाएंगे। वहीं करीब 1,41,74,840 शेयरों को इसके मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा। 401 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड के मुताबिक, प्रमोटरों और शेयरधारकों के शेयरों की वैल्यू करीब 568.41 करोड़ रुपये आएगी। इस तरह दोनों तरह के शेयरों को मिलाकर IPO का कुल साइज 1,253 करोड़ रुपये होगा।
कंपनी के जो प्रमोट अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, उनमें रमणीक सहगल, रमणीक सहगल एंड संस HUF, अवनीत लूथरा, मोहिंदर पाल सिंह सहगल, परमजीत सहगल और सिमरन सहगल शामिल हैं।
सीगल इंडिया ने करीब 2 दशक पहले एक छोटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के रूप में अपने कारोबार की शुरुआत की थी, जो अब एक EPC कंपनी के रूप में बदल चुकी है। सीगल इंडिया के पास 9,470.8 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक है, जिसमें से 80.3 फीसदी प्रोजेक्ट्स नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का है।
कंपनी ने सड़क और हाईवेज सेक्टर में 16 EPC सहित 34 से अधिक परियोजनाएं पूरी की हैं। वहीं फिलहाल इसके पास 18 चालू प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 13 EPC प्रोजेक्ट्स और पांच HAM प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
कंपनी ने KNR कंस्ट्रक्शन, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स, ITD सीमेंटेशन इंडिया, PNC इंफ्राटेक, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स और HGB इंफ्रा इंजीनियरिंग के साथ अपनी तुलना करते हुए कहा कि कंपनी नए इश्यू से मिली राशि में से 99.8 करोड़ रुपये मशीनरी खरीदने, 413.4 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करेगी। कंपनी पर 1,883.4 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज है।
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने पिछले कुछ वित्त वर्षों में तेजी से ग्रोथ दर्ज की है। वित्त वर्ष 2024 में इसका शुद्ध पिछले साल की तुलना में 83 प्रतिशत बढ़कर 306.1 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 46.5 प्रतिशत बढ़कर 3,029.4 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 75.1 प्रतिशत बढ़कर 517.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 की तुलना में इसका मार्जिन 2.8 फीसदी बढ़कर 17.1 प्रतिशत हो गया।
IPO की बोली खत्म होने के बाद कंपनी 6 अगस्त को अपने शेयरों को आवंटित करेगी। वहीं 8 अगस्त को इसके शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। ICICI सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज इस आईपीओ के मर्चेंट बैंकर हैं। वहीं लिंक इनटाइम इंडिया इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।