Buzzing Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार के आज 29 जुलाई को तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 137.5 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती हैं। इन शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट से लेकर जेनसॉल इंजीनियरिंग तक शामिल हैं।
1. अल्ट्राटेक (UltraTech)
कंपनी इंडिया सीमेंट्स में 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,954 करोड़ रुपये में 390 रुपये प्रति शेयर पर खरीदेगी।
2. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। शुद्ध मुनाफा 14.6 फीसदी बढ़कर 11,059.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 9,648.2 करोड़ रुपये था। वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम इस दौरान सालाना आधार पर 7.3 फीसदी बढ़कर 19,552.9 करोड़ रहा।
3. डॉ. रेड्डीज (Dr Reddy)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1 फीसदी घटकर 1,392 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू इस दौरान14 फीसदी बढ़कर 7,672.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मुनाफा और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा।
4. एनटीपीसी (NTPC)
कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 4,511 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 13.5 फीसदी बढ़कर 44,419.2 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 16.6 फीसदी बढ़कर 3,460.2 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 17.8 फीसदी बढ़कर 13,078.7 करोड़ रुपये रहा।
6. इंडिगो (IndiGo)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.7फीसदी घटकर 2,728.8 करोड़ रुपये रहा। हालांकि रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 17.3 फीसदी बढ़कर 19,570.7 करोड़ रुपये रहा।
7. बीएचईएल (BHEL)
कंपनी को दामोदर वैली कॉरपोरेशन से 10,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है।
8. ग्लेनमार्क लाइफ (Glenmark Life)
गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) ने कंपनी के अंकलेश्वर प्लांट को बंद करने का नोटिस जारी किया है। जीआईडीसी स्टॉर्म वाटर ड्रेन से एकत्र किए गए नमूने में अधिक सीओडी स्तर के पाए जाने और दूसरे मापदंडों के चलते GPCB ने यह आदेश जारी किया है।
9. जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering)
कंपनी को गुजरात के कच्छ के रण में खावड़ा RE पावर पार्क में 463 करोड़ रुपये के सोलर प्लांट के लिए इंजीनियरिंग, डिजाइन, खरीद, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का ऑर्डर मिला है।
10. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
कंपनी को वित्त वर्ष 2020 के लिए 780 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। मारुति ने कहा कि वह इनकम टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल के सामने इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।