Colgate Palmolive Q1 Results: FMCG कंपनी कोलगेट पामोलिव इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में टूथपेस्ट सेगमेंट में सबसे ज्यादा सिंगल वॉल्यूम हासिल की है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. यही नहीं,पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले उछाल दर्ज की गई है. इसके अलावा कोलगेट पोलमोलिव की कंसोलिडेटेड आय भी बढ़ी है. सोमवार को कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
Colgate Palmolive Q1 Results: 273 करोड़ रुपए से बढ़कर 364 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा
कोलगेट पामोलिव इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 33 फीसदी उछाल के साथ 364 करोड़ रुपए (332 करोड़ रुपए अनुमान) दर्ज किया गया. FY24 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 273.7 करोड़ रुपए था. जून तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1497 करोड़ रुपए (1435 करोड़ रुपए अनुमान) रही है. पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में कंपनी की आय 1324 करोड़ रुपए थी.
Colgate Palmolive Q1 Results: घरेलू रेवेन्यू में 12.8 फीसदी का उछाल, 13 फीसदी बढ़ी कंपनी की सेल
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का EBITDA मार्जिन सपाट रहा है. आलोच्य तिमाही में कंपनी का घरेलू रेवेन्यू 12.8 फीसदी बढ़ा है. वहीं, कंपनी की नेट सेल्स इस दौरान 13 फीसदी बढ़ी है. पहली तिमाही में नेट सेल्स सालाना आधार पर 1314.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1485.8 करोड़ रुपए हो गई है.लगातार दूसरी तिमाही में शहरी बाजार के मुकाबले ग्रामीण बाजार में कंपनी के प्रोडक्ट्स की डिमांड में तेजी दर्ज हुई है. टूटपेस्ट पोर्टफोलियो में डबल डिजिट की ग्रोथ दर्ज हुई है.
Colgate Palmolive Q1 Results: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 59 फीसदी रिटर्न
कोलगेट पोमोलिव का शेयर सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 1.43 फीसदी या 45.35 अंको की तेजी के साथ 3209.15 रुपए में बंद हुआ. NSE में 1.76 फीसदी या 55.75 अंकों के उछाल के साथ 3,220.95 रुपए पर बंद हुआ. कोलगेट पोमोलिव का 52 वीक हाई 3,271.95 रुपए और 52 वीक लो 1890 रुपए है. पिछले छह महीने में शेयर ने 27.48 फीसदी और पिछले एक साल में 59.50 फीसदी रिटर्न दिया है. कोलगेट पोमोलिव का मार्केट कैप 87.62 हजार करोड़ रुपए है.