Uncategorized

इस सरकारी कंपनी के शेयर ने बनाया रिकॉर्ड, अब ₹5500 करोड़ का हुआ प्रॉफिट

 

Ntpc Share Price: सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी के प्रॉफिट में बंपर उछाल आया। इस दौरान प्रॉफिट 12 प्रतिशत बढ़कर 5,506.07 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से अधिक आय के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका मुनाफा 4,907.13 करोड़ रुपये था। कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 48,981.68 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 43,390.02 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च

कंपनी का खर्च तिमाही में बढ़कर 41,844.18 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 36,963.61 करोड़ रुपये था। एनटीपीसी का बिजली उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 114 अरब यूनिट रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में यह 104 अरब यूनिट था।

शेयर का हाल

एनटीपीसी के शेयर की बात करें तो बीते शुक्रवार को इस पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 1.14% बढ़कर 396.50 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर की कीमत 399.50 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले साल जुलाई महीने में शेयर 199.50 रुपये के स्तर तक लुढ़का था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

सरकार का बजट प्लान

केंद्र सरकार ने आम बजट में सार्वजनिक क्षेत्र की आठ बिजली कंपनियों के लिए पूंजी निवेश करीब 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 67,286.01 करोड़ रुपये पर बरकरार रखा है। इस साल एक फरवरी को पेश अंतरिम बजट में बिजली क्षेत्र की आठ कंपनियों के लिए पूंजीगत व्यय 67,286.01 करोड़ रुपये रखा गया था। जबकि 2023-24 के लिए संशोधित अनुमान के तहत यह 59,119.55 करोड़ रुपये था। बता दें कि एनटीपीसी लिमिटेड के लिए निवेश चालू वित्त वर्ष में 22,700 करोड़ रुपये रखा गया है। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 22,454 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top