SBI Card Q1 Results: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बेहद मामूली बढ़ोतरी हुई है. साथ ही ब्याज से होने वाली कमाई यानी NII में भी लगभग 24 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के कुल रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर 11 फीसदी की तेजी देखी गई है. एसबीआई कार्ड की ऑपरेटिंग कॉस्ट में सात फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. पहली तिमाही में ऑपरेटिंग कॉस्ट 1,960 करोड़ रुपए से घटकर 1,816 करोड़ रुपए हो गई है.
SBI Cards Q1 Results: पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सपाट, 1233 करोड़ रुपए हुई नेट इंटरेस्ट इनकम
SBI Cards की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर 593 करोड़ रुपए से बढ़कर 594 करोड़ रुपए हो गया है. आलोच्य तिमाही में NII 1233 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1476 करोड़ रुपए था. कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 4,046 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,483 करोड़ रुपए हो गया था. एसबीआई कार्ड्स का पहली तिमाही में कैपिटल एडवोकेसी रेश्यो 20.6 फीसदी और टायर 1 में 16.8 फीसदी रहा है.
SBI Card Q1 Results: SBI Card की फीस और कमिशन से इनकम रही सपाट
SBI Card की फीस और कमिशन से इनकम पहली तिमाही में सपाट रही है. ये सालाना आधार पर 2,108 करोड़ रुपए के मुकाबले 2,115 करोड़ रुपए रही है. पहली तिमाही में एसबीआई कार्ड्स का नए अकाउंट्स का वॉल्यूम सालाना आधार पर 1097 हजार से घटकर 904 हजार हो गया है. 30 जून 2024 को एसबीआई कार्ड की कुल बैलेंस शीट का साइज 59513 करोड़ रुपए रहा है. 31 मार्च 2024 को एसबीआई कार्ड्स की बैलेंस शीट का साइज 58,171 करोड़ रुपए था.
SBI Card Q1 Results: करेक्शन के साथ बंद हुआ एसबीआई कार्ड्स का शेयर, सालभर में दिया -17.27 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान SBI कार्ड्स का शेयर 1.34 फीसदी या 9.80 अंकों की गिरावट के साथ 720.50 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर एसबीआई कार्ड्स का शेयर 9.80 अंक या 1.34 फीसदी के करेक्शन के साथ 720.70 रुपए पर बंद हुआ. एसबीआई कार्ड्स का 52 वीक हाई 892.85 रुपए और 52 वीक लो 647.95 रुपए है. पिछले छह महीने में एसबीआई कार्ड्स के शेयर ने पिछले छह महीने में 0.72 फीसदी और पिछले एक साल में -17.27 फीसदी रिटर्न दिया है. एसबीआई कार्ड्स का मार्केट कैप 68.54 हजार करोड़ रुपए है.