जून तिमाही में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) का कंसॉलिडेटेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,723.92 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 3,597.16 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू तकरीबन फ्लैट यानी 11,006.18 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 11,048.13 करोड़ रुपये था।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जून तिमाही में पावर ग्रिड का रेवेन्यू 8.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 11,978 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। साथ ही, कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 4,028.2 करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई गई थी। फिलहाल 13 ब्रोकरेज हाउसों ने कंपनी के लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है, जबकि 8 ने कंपनी के शेयरों को ‘सेल’ रेटिंग दी है। संबंधित अवधि में कंपनी का इबिट्डा मामूली रूप से बढ़कर 9,904.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 9,889.98 करोड़ रुपये था।
जून तिमाही के दौरान कंपनी का ट्रांसमिशन बिजनेस का रेवेन्यू मामूली गिरावट के साथ 10,727.97 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 10,829.67 करोड़ रुपये था। इस दौरान ट्रांसमिशन बिजनेस से कंपनी का प्रॉफिट 6,305.61 करोड़ रुपये रहा।
इसी तरह, टेलीकॉम बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 245 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 212.19 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में टेलीकॉम बिजनेस से कंपनी का प्रॉफिट 109.09 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान पावर ग्रिड के कंसल्टेंसी सेगमेंट का रेवेन्यू 184.21 करोड़ रुपये रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 26 जुलाई को कंपनी का शेयर 1.50% बढ़कर 344.30 रुपये पर बंद हुआ