Maruti Suzuki Share: देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लि. (Maruti Suzuki India Ltd) को आयकर प्राधिकरण से ब्याज सहित 779.2 करोड़ रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को आयकर प्राधिकरण से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतिम कर आकलन आदेश प्राप्त हुआ है. इस आदेश में कंपनी से ब्याज समेत कुल 779.2 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. शुक्रवार (26 जुलाई) को ऑटो कंपनी का शेयर 1.41 फीसदी बढ़कर 12677.90 के स्तर पर बंद हुआ.
Maruti Suzuki Income Tax Demand Notice
कंपनी को आदेश के संबंध में जुर्माना कार्यवाही शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी मिला है. मारुति सुजुकी ने कहा कि वह इस मामले में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी. इस आदेश से कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Maruti Suzuki Share History
मारुति सुजुकी के स्टॉक रिटर्न देखें तो 6 महीने में यह 28 फीसदी और साल 2024 में 23 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते एक साल में शेयर में 30 फीसदी और 2 साल में 49 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले 3 साल में शयेर 75 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. ऑटो स्टॉक का 52 वीक हाई 13,299.75 है, जो इसने 10 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 9,256.75 है. ऑटो कंपनी का मार्केट कैप 3,98,596.44 करोड़ रुपये है.