Uncategorized

Paytm शेयर को खरीदने की लूट, 10% का लगा अपर सर्किट, इस खबर का असर

 

One97 Communications share: शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच पेमेंट एग्रीगेटर Paytm की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में भी रॉकेट सी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इस शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया। वहीं, इस शेयर का भाव 508 रुपये पर पहुंचा। शेयर की क्लोजिंग भी इसी भाव पर हुई। बता दें कि इस साल 8 फरवरी के बाद पेटीएम के शेयर पहली बार ₹500 के स्तर को पार कर गए हैं। शेयर में तेजी तब आई है जब सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को एक बार फिर लंबी छलांग लगाई। सेंसेक्स 81000 अंक के पार बंद हुआ तो निफ्टी भी 24,300 अंक के पार ठहरा।

अचानक तेजी की वजह

Paytm के शेयर में अचानक तूफानी तेजी कंपनी से जुड़ी एक खबर की वजह से आई है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सरकार ने पेटीएम के पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से संपर्क कर सकता है। इसका मूल्यांकन रिजर्व बैंक द्वारा किया जाएगा।

फरवरी से शेयर में गिरावट

बता दें कि इस साल फरवरी में अपने पेमेंट्स बैंक के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई के बाद से पेटीएम के शेयरों में गिरावट आ रही है। गिरावट से पहले पेटीएम के शेयरों ने इस साल जनवरी में ₹800 के स्तर को टच किया था। मई 2024 में शेयर 310 रुपये के 52 वीक लो को टच कर लिया। अब एक बार फिर शेयर रिकवरी ट्रैक पर लौट रहा है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

जून तिमाही की बात करें तो पेटीएम का राजस्व पिछले साल से 36% गिरकर ₹1502 करोड़ हो गया क्योंकि कंपनी आरबीआई के प्रतिबंधों से जूझ रही थी। इस अवधि में कंपनी ने ₹840 करोड़ का घाटा भी दर्ज किया, जो लिस्टिंग के बाद से कंपनी द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी हानि है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top