Company

IPO से पहले ओला इलेक्ट्रिक ने कार लॉन्च का प्लान टाला, ई-स्कूटर और बाइक पर फोकस करेगी कंपनी

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की अपनी योजनाओं को टाल दिया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि दरअसल कंपनी अपने ई-स्कूटर बिजनेस पर फोकस करना चाहती है। ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 2022 में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने की अपनी योजनाओं को पेश किया था। उन्होंने कहा था कि यह महज 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी और इसकी छत पूरी तरह से शीशे की होगी।

अग्रवाल ने सितंबर 2023 में फोर्ब्स को दिए इंटरव्यू में भी अपनी इन योजनाओं को दोहराया था। हालांकि, अब दो सूत्रों का कहना है कि अगस्त में IPO आने की वजह से प्रोजेक्ट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। कंपनी अपने IPO के जरिये 66 करोड़ डॉलर जुटाएगी। एक सूत्र ने बताया कि पूरा फोकस टू-व्हीलर मार्केट है, जिनमें बाइक और मास इलेक्ट्रिफिकेशन में कुछ समय लगेगा। इसके लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है।

हाल के वर्षों में ई-स्कूटर का प्रचलन काफी तेज है और इंफ्रास्ट्रक्चर काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस साल जून तक 483,000 ई-स्कूटर्स की बिक्री हुई, जबकि इस दौरान सिर्फ 45,000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई। एक सूत्र ने बताया कि ओला का कार प्रोजेक्ट कम से कम दो साल के लिए टल गया है और फिलहाल कंपनी का फोकस टू-व्हीलर सेल्स और बैटरी प्रोडक्शन बना हुआ है। ओला इलेक्ट्रिक ने इस सिलसिले में भेजे गए सवालों के जवाब नहीं दिए।

इलेक्ट्रिक कारों को लेकर ओला का प्लान फिलहाल टाले जाने से साफ है कि भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी का मामला चुनौतीपुर्ण है। ओला की इस योजनाओं को लेकर माना जा रहा था कि कंपनी के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में उतरने से टाटा मोटर्स को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top