Uncategorized

11 महीने में ही 3800% की तेजी, 75 रुपये का यह शेयर 3000 रुपये के करीब पहुंचा

 

बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 11 महीने में ही बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 3800 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2966.50 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3049.70 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है।

75 रुपये में आया IPO, अब 3000 रुपये के करीब पहुंचे शेयर
आईपीओ में बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयर का दाम 75 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अगस्त 2023 को खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 26 जुलाई 2024 को 2966.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 3800 पर्सेंट से ज्यादा चढ़े हैं। कंपनी का मार्केट कैप 6408 करोड़ रुपये है।

इस साल अब तक बोंडाडा के शेयरों में 611% का उछाल
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयरों में इस साल अब तक 611 पर्सेंट का उछाल आया हैा। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 417.10 रुपये पर थे। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 26 जुलाई 2024 को 2966.50 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, लिस्टिंग वाले दिन के बाद से कंपनी के शेयरों में 1883 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 149.62 रुपये से बढ़कर 2966.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले 6 महीने में 343 पर्सेंट का उछाल आया है।

112 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है कंपनी का IPO
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि अदर्स कैटेगरी में 115.46 गुना दांव लगा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top