टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई है। टाटा पावर के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 446.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक पार्टनरशिप की वजह से आई है। टाटा पावर ने बताया है कि उसकी सब्सिडियरी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है। यह पार्टनरशिप रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशंस और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस बनाने के लिए आसान फाइनेंसिंग उपलब्ध कराने के खातिर हुई है।
बैंक ऑफ इंडिया के साथ गठजोड़ करने वाली पहली कंपनी
इस पार्टनरशिप के साथ ही टाटा पावर सोलर (Tata Power Solar) बैंक ऑफ इंडिया के साथ सोलर फाइनेंसिंग के लिए गठजोड़ करने वाली पहली सोलर कंपनी बन गई है। इस पार्टनरशिप के जरिए ईवी चार्जिंग स्टेशंस के लिए भी फाइनेंसिंग उपलब्ध कराई जाएगी। बैंक ऑफ इंडिया के साथ की गई इस साझेदारी के जरिए टाटा पावर सोलर सरकार के रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशंस को प्रमोट करने से जुड़ी पहल को सपोर्ट करेगी।
एक साल में दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा
टाटा पावर के शेयरों में निवेशकों का पैसा एक साल में ही दोगुना हो गया है। टाटा पावर के शेयर 26 जुलाई 2023 को 221.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 जुलाई 2024 को 446.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में एक साल में 100 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। इस साल अब तक टाटा पावर के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
4 साल में शेयरों में 800% से अधिक की तेजी
टाटा पावर (Tata Power) के शेयरों में पिछले 4 साल में 800 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। टाटा पावर के शेयर 24 जुलाई 2020 को 48.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 जुलाई 2024 को 446.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 464.30 रुपये है। वहीं, टाटा पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 220 रुपये है।