Uncategorized

बाजार बंद होने का बाद Maharatna PSU को मिला ₹10,000 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 210% रिटर्न, फोकस में रहेगा शेयर

 

Maharatna PSU Stock: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (26 जुलाई) को महारत्न पीएसयू भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) को बड़ी खुशखबरी मिली है. बाजार बंद होने के शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) से कंपनी को LOI मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने एक साल में शेयरधारकों को 210 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

BHEL Order Details

एक्सचेंज फाइलिंग में महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ने कहा, BHEL को 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) से 800 MW के दो थर्मल पावर स्टेशन लगाने के लिए LOI मिला है. ये थर्मल पावल स्टेशन EPC बेसिस पर  झारखंड के कोडरमा जिले में लगेंगे. इस ऑर्डर को 52 महीने में पूरा किया जाना है.

BHEL Share History

महारत्न पीएसयू स्टॉक शुक्रवार को 1.96 फीसदी बढ़कर 317.25 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस हफ्ते यह 8 फीसदी, 3 महीने में 14 फीसदी और 6 महीने में 44 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. जबकि साल  2024 में अब तक शेयर 60 फीसदी चढ़ चुका है. बीते एक साल में शेयर में 214 फीसदी और 2 वर्ष में 511 फीसदी का उछाल आया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top