Texmaco Rail & Engineering share: रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर को खरीदने की लूट सी मची हुई है। इस शेयर में तेजी कंपनी से जुड़ी एक खबर की वजह से आई है। दरअसल, गुरुवार यानी 25 जुलाई को कंपनी ने जिंदल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का ₹615 करोड़ की रकम में अधिग्रहण किया है।
डील की डिटेल
टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके बोर्ड ने अपने मौजूदा स्वामित्व- जेआईटीएफ अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड और सिद्धेश्वरी ट्रेडेक्स प्राइवेट लिमिटेड से जिंदल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण 57 दिनों के भीतर या पार्टियों के बीच सहमति से विस्तारित अवधि के भीतर पूरा किया जाएगा। टेक्समैको रेल जिंदल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिग्रहण के लिए जेआईटीएफ अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस को ₹465 करोड़ और सिद्धेश्वरी ट्रेडेक्स को ₹150 करोड़ की राशि का भुगतान करेगी।
कंपनी ने कहा कि टेक्समैको रेल ट्रांजैक्शन डॉक्युमेंट्स के अनुसार कुछ शर्तों की संतुष्टि पर जेआरआईएल के मौजूदा सुरक्षाधारकों से जिंदल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर की सिक्योरिटीज में सभी राइट्स, हेडलाइंस और हित हासिल कर लेगी। बता दें कि जिंदल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर रेल वैगनों के निर्माण और डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और वैगनों से संबंधित परियोजना निष्पादन सेवाएं प्रदान करने में शामिल है।
शेयर ने कब दिया कितना रिटर्न
टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर के 52 हफ्ते का हाई 296.60 रुपये है। वहीं, यह शेयर पिछले साल जुलाई महीने में 94.61 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। साल 2024 में अब तक शेयर में लगभग 60% की बढ़ोतरी हुई है।
शेयर बाजार का हाल
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 109.08 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,039.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 671 अंक तक लुढ़कते हुए 79,477.83 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 7.40 अंक यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 24,406.10 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 202.7 अंक गिरकर 24,210.80 अंक पर आ गया था।