Sensex-Nifty Rocketed: मेटल और आईटी शेयरों के दम पर आज मार्केट ने जोरदार छलांग लगाई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुरुआती सुस्ती के बाद जब रॉकेट बने तो दिन के आखिरी में डेढ़ फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ ही बंद हुए। निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी तो मेटल सेक्टर में रही जिसका निफ्टी इंडेक्स 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ तो ऑटो, आईटी और फार्मा के निफ्टी 2-2 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुए। ओवरऑल बात करें तो इसके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत 7.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 1,292.92 प्वाइंट्स यानी 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 81,332.72 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 428.75 प्वाइंट्स यानी 1.76 फीसदी के उछाल के साथ 24,834.85 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का सिर्फ एक शेयर ही आज रेड जोन में बंद हुआ तो निफ्टी 50 के 47 शेयरों में तेजी रही। इंट्रा-डे में निफ्टी 24,860.05 के नए हाई पर पहुंच गया था।
निवेशकों की दौलत में 7.10 लाख करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 25 जुलाई 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,49,82,435.88 करोड़ रुपये था। आज यानी 26 जुलाई 2024 को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर यह 4,56,92,671.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 7,10,235.45 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
Sensex के 29 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 29 ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील में रही। वहीं दूसरी तरफ सिर्फ नेस्ले ही आज गिरावट के साथ बंद हुआ। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
15 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर आज 4040 शेयरों की ट्रेडिंग हुई। इसमें 2652 शेयर मजबूत हुए तो 1286 में गिरावट रही जबकि 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा 319 शेयर एक साल के हाई और 16 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 13 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 6 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।