Uncategorized

Q1FY25 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर SBI लाइफ: अप्रैल-जून तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 36.34% बढ़ा

 

पहली तिमाही के नतीजे के बाद आज SBI लाइफ का शेयर 52 वीक के हाई ₹1,684 पर पहुंच गया है। हालांकि, अभी यह 2.23% की तेजी के साथ करीब ₹1670 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी SBI लाइफ ने ₹519.52 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है।

 

सालाना आधार पर इसमें 36.34% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q1FY24 में कंपनी ने ₹381.04 करोड़ का मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम अप्रैल-जून 2023 के मुकाबले 15% बढ़कर ₹15,105 करोड़ रहा।

एक साल पहले कंपनी की प्रीमियम से कमाई 13,104 करोड़ रुपए थी। वहीं, इन्वेस्टमेंट यानी निवेश से कमाई 32.27% बढ़कर 19,283.50 करोड़ रुपए रही।

इस साल 15.92% चढ़ा SBI लाइफ का शेयर
SBI लाइफ के शेयर ने पिछले 5 दिन में 0.58%, एक महीने में 13.55%, 6 महीने में 20.22% और एक साल में 28.36% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल की बात करें (1 जनवरी से अब तक) तो SBI लाइफ का शेयर 15.92% चढ़ा है।

सुबह 10 बजे SBI लाइफ का शेयर 2.23% की तेजी के साथ 1,669 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सुबह 10 बजे SBI लाइफ का शेयर 2.23% की तेजी के साथ 1,669 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

तिमाही आधार पर 35.92% कम हुआ मुनाफा
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 के मुकाबले SBI लाइफ का शुद्ध मुनाफा 35.92% कम हुआ है। पिछली तिमाही में कंपनी ने 810.80 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। इसी तरह, प्रीमियम से होने वाली कमाई भी करीब 40% कम हुई है। Q4FY24 में यह 25,116.47 करोड़ रुपए था।

सालाना आधार पर AUM 26% बढ़ी:

  • जून तिमाही के अंत में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 26% बढ़कर 4.14 लाख करोड़ रुपए हो गई।
  • नए बिजनेस की वैल्यू (VoNB) 12% बढ़कर 970 करोड़ रुपए रही। सॉल्वेंसी रेश्यो पिछले साल के 2.15% से घटकर 2.01% हो गया।
  • यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Ulips) का टोटल प्रोडक्ट मिक्स में 61% हिस्सा रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 53% था।
  • अप्रैल-जून 2024 के दौरान न्यू बिजनेस सालाना आधार पर 13% बढ़कर 7,030 करोड़ रुपए हो गया।
  • रिन्यूअल प्रीमियम सालाना आधार पर 16% बढ़कर 8,540 करोड़ रुपए हो गया।

अक्टूबर 2000 में हुई थी SBI लाइफ की शुरुआत
SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड स्टेट को बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और फ्रांस की फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन BNP पारिबा कार्डिफ के बीच एक जॉइंट वेंचर रूप में शुरू किया गया था। इसकी शुरुआत अक्टूबर 2000 में हुई थी। फिलहाल कंपनी में SBI की 55.50% और BNP की 0.22% हिस्सेदारी है।

SBI लाइफ के देशभर में 1,040 ऑफिस, 23,893 कर्मचारी, 246,078 एजेंट्स के अलावा 77 कॉर्पोरेट पार्टनर्स हैं। कंपनी के 14 बैंक अश्योरेंस पार्टनर्स, 40,000 से ज्यादा पार्टनर और 143 ब्रोकर्स का नेटवर्क है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.64 लाख करोड़ रुपए है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top