MultiBagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकत हैं। 20 रुपये से कम कीमत वाले इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी को हाल ही में 150 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर भी मिला है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 25 जुलाई को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह स्टॉक BSE पर 15.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 181.99 करोड़ रुपये हो गया है।
150 करोड़ का नया ऑर्डर
कंपनी की हालिया घोषणा में 150 करोड़ रुपये के बड़े इंपेक्स ऑर्डर के बारे में बताया गया है, जिसे चालू तिमाही में एग्जीक्यूट किया जाना है। इससे अनुमानित ऑपरेटिंग प्राइस मार्जिन 5% – 10% है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे आने वाले हफ्तों में अतिरिक्त ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
कैसा है फाइनेंशियल
कंपनी ने हाल ही में अपने रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि दर्ज की है। इसका रेवेन्यू FY23 में 2.41 करोड़ रुपये से बढ़कर FY24 में 556 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स बढ़कर 70.83 करोड़ रुपये हो गया है, जो FY23 में करीब 1 करोड़ रुपये था।
कंपनी का नेट प्रॉफिट FY24 की मार्च तिमाही में कई गुना बढ़कर 50.29 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में इसका मुनाफा 73 लाख रुपये था। वहीं, कुल आय एक साल पहले की अवधि में 1.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 377.35 करोड़ रुपये हो गई। कुल खर्च भी एक साल पहले 61 लाख रुपये से बढ़कर 326.72 करोड़ रुपये हो गया।
3 साल में 1700 फीसदी का तगड़ा मुनाफा
ट्रेंडलाइन पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कंपनी मेडिकल डिस्पोजेबल्स के लिए मॉल्ड्स, फार्मा, फूड एंड बेवरेजेस पैकेजिंग, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट, कैप्स व क्लोजर और ओरल हाइजीन से जुड़े आर्टिकल्स के बिजनेस में है। जुलाई 2021 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 0.87 रुपये थी। जो कि आज के समय में बढ़कर 15.60 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को 3 साल में ही करीब 1700 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है।
(Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉर्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)