US Markets : अमेरिकी बाजारों में कल कोहराम मच गया। टेस्ला और एल्फाबेट के कमजोर नतीजों से S&P और नैस्डैक में 2022 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक करीब 4 फीसदी लुढ़क गया। टेस्ला 12 फीसदी टूट गया। इधर एशिया में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में कल बाजार से एक दिन में 1.1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का सफाया हो गया। क्रेडिट कार्ड की दिग्गज कंपनी वीजा का शेयर भी 4 फीसदी गिरा। उधर चीन में LVMH की तिमाही बिक्री 14 फीसदी गिरी है। बैंक ऑफ कानाडा ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाई हैं।
कल अमेरिका में गिरने वाले टेक शेयरों की बात करें तो टेस्ला में 12 फीसदी, Nvidia में 7 फीसदी, AMD में 7 फीसदी, अल्फाबेट में 5 फीसदी, मेटा में 5 फीसदी, माइक्रोसॉफ्ट में 4 फीसदी, एप्पल में 3 फीसदी और अमेजन में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
US में कल के गिरने वाले सेक्टर की बात करें तो IT में 4.14 फीसदी, कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी में 3.89 फीसदी, कम्यूनिकेशन सर्विस में 3.76 फीसदी, इंडस्ट्रियल में 2.17 फीसदी और रियल एस्टेट में 1.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
अमेरिका की बॉन्ड यील्ड
अमेरिका की बॉन्ड यील्ड की बात करें तो 30 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.53 फीसदी, 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.27 फीसदी, 5 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.14 फीसदी और 2 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.41 फीसदी पर दिख रही है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी करीब 210.50 अंकों की गिरावट के साथ 24203.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 1,053.02 अंक यानी करीब 2.69 फीसदी की गिरावट के साथ 38,120.59 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 21.15 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 198.74 अंक यानी 1.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,123.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी में भी 1.56 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.78 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।