Markets

Gainers & losers: सेंसेक्स-निफ्टी नीचे से सुधरकर हुए बंद, इन शयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & losers: जुलाई वायदा एक्सपायरी पर बाजार में रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स- निफ्टी आज नीचे से सुधरकर बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली है। तेल-गैस, ऑटो, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। PSE,फार्मा और इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। हालंकि मेटल, रियल्टी ओर बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109 प्वाइंट गिरकर 80,040 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 7 प्वाइंट गिरकर 24,406 पर बंद है। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है-

Suzlon Energy | CMP: Rs 62.01 | सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है। लगातार चौथे सत्र में बढ़त के कायम रखते हुए स्टॉक 25 जुलाई को ये स्टॉक अपने मल्टी ईयर हाई पर पहुंच गया।। जून 2024 को समाप्त तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद से शेयर जोश में हैं।

KPIT Technologies | CMP: Rs 1,789.90 | केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के शेयर में 3.5 फीसदी की गिरावट आई तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय बंटी हुई। कुछ विश्लेषक शेयर को लेकर बुलिश हैं। उनका मानना कि यह शेयर स्वस्थ ऑर्डर बुक के कारण 2,100 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है। जबकि कुछ दूसरे ब्रोकर्स की राय है कि महंगे वैल्युएशन के कारण शेयर में 40 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है।

RBL Bank | CMP: Rs 230.65 | ब्लॉक डील के ज़रिए 7.95 फीसदी हिस्सेदारी बेचे जाने के बाद आज आरबीएल बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट आई। 1,100 करोड़ रुपये के इस लेन-देन में संभवतः निजी इक्विटी फर्म ईक्यूटी (पूर्व में बैरिंग पीई एशिया) ने आरबीएल बैंक से बाहर निकलने का फ़ैसला किया है। आरबीएल बैंक के लगभग 4.8 करोड़ शेयरों में 229.50 रुपये की औसत कीमत पर सौदा हुआ है।

Axis Bank | CMP: Rs 1,176.25 | एक्सिस बैंक के शेयरों में आज 5 फीसदी की गिरावट तब आई। बैंक के जून तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। बैंक के मुनाफे में बढ़त के बावजूद इसकी असेट क्वालिटी खराब हुई है। जिसके चलते आज स्टॉक पर दबाव देखने को मिला है।

RVNL | CMP: Rs 576.40 | दक्षिण पूर्व रेलवे से 191.53 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र (LoA) मिलने के बावजूद मुनाफावसूली के चलते RVNL के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आई। गौरतलब है कि RVNL उन मल्टीबैगर रेलवे शेयरों में से एक था, जिनमें केंद्रीय बजट 2024 के बाद तेज गिरावट देखने को मिली है।

Larsen & Toubro | CMP: Rs 3,622 | लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में आज 3 फीसदी की बढ़त हुई है। ब्रोकरेज ने या तो लार्सन एंड टुब्रो (L&T) पर तेजी की कॉल बरकरार रखी या स्टॉक पर अपने लक्ष्य मूल्य बढ़ाए हैं। कंपनी के जून 2024 को समाप्त तिमाही के मजबूत नतीजों ने स्टॉक में जोश भर दिया है। जून तिमाही में लार्सन एंड टुब्रो का कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 2,786 करोड़ रुपये रहा है। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 55,120 करोड़ रुपये रही है।

Tata Motors | CMP: Rs 1,089 | अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज नोमुरा द्वारा शेयर के लिए ‘buy’ की सिफारिश के साथ अपग्रेड करने के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए1,294 रुपये का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है। इसका मतलब है कि इस स्टॉक में मौजूदा बाजार स्तरों से 26 फीसदी की बढ़त की संभावना है।

IDBI Bank | CMP: Rs 101.70 | आईडीबीआई बैंक के शेयरों में आज 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। दीपम सचिव ने कहा कि आईडीबीआई बैंक के लिए संभावित बोलीदाताओं का पता लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की जांच प्रक्रिया अग्रिम चरण में है। इस बयान के बाद इस शेयर में आज तेजी आई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top