Uncategorized

नेस्ले इंडिया का पहली तिमाही में मुनाफा 7% बढ़ा: आय 3.33% बढ़कर ₹4,813 करोड़ रही, रिजल्ट के बाद कंपनी का शेयर 2.50% गिरा

 

मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने आज (25 जुलाई) वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का अप्रैल-जून (Q1FY25) तिमाही में मुनाफा सालाना आधार (YoY) 7% बढ़कर ₹746 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही (Q1FY24) में कंपनी को ₹698 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

 

नेस्ले इंडिया का शेयर आज 2.50% गिरा
रिजल्ट आने के बाद नेस्ले इंडिया का शेयर आज 2.50% की गिरावट के साथ 2,477.95 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक साल में नेस्ले इंडिया के शेयर ने 8.81% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.39 लाख करोड़ रुपए हो गया।

रेवेन्यू 3.33% बढ़कर ₹4,813.95 करोड़ रहा
नेस्ले इंडिया के ऑपरेशन से रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 3.33% की बढ़ोतरी हुई। FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹4,813.95 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹4,658.53 करोड़ रहा था।

कंपनी की टोटल इनकम 3.65% बढ़ी
पहली तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार (YoY) पर 3.65% की बढ़त के साथ 4,853 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,682 करोड़ रुपए थी। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की टोटल इनकम 8.33% घटी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top