Uncategorized

तिमाही नतीजों के बाद एक्सिस बैंक 6% से ज्यादा गिरा: यह 1157 के स्तर पर कारोबार कर रहा, Q1 में शुद्ध मुनाफा बढ़कर ₹6,035 करोड़

 

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे के बाद एक्सिस बैंक के शेयर में 6.64% की गिरावट देखी जा रही है। प्राइवेट सेक्टर लेंडर बैंक ने कल यानी बुधवार (24 जुलाई) को अप्रैल-जून के कमाई के आंकड़े जारी किए थे।

 

बीते एक साल में एक्सिस बैक के शेयर ने 20.37% का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह 11.14% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक यह 5.54% चढ़ा है। वहीं पिछले 5 दिन में इसमें 11.13% और एक महीने में 8.89% की गिरावट रही है।

अप्रैल-जून तिमाही में 6,035 करोड़ का नेट प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमही में एक्सिस बैंक ने 6,035 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया। सालाना आधार पर इसमें 4.10% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही (अप्रैल-जून 2023) में कंपनी ने 5,797.10 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top