टेक महिंद्रा का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार (YoY) 23% बढ़कर ₹851 करोड़ हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही (Q1FY24) में कंपनी को ₹692 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
रिजल्ट आने से पहले टेक महिंद्रा का शेयर 0.44% की तेजी के साथ 1,540 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक साल में शेयर 33.16% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.50 लाख करोड़ रुपए है। आज (25 जुलाई) को कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए हैं।
आय 1.17% गिरकर ₹13,005 करोड़ रही
टेक महिंद्रा के ऑपरेशन से रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 1.17% की गिरावट आई है। FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹13,005 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹13,159 करोड़ रहा था।
इनकम 1.50% गिरकर ₹13,150 करोड़ रही
पहली तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार (YoY) पर 1.50% की गिरावट के साथ 13,150 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 13,350 करोड़ रुपए थी। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की टोटल इनकम 0.70% घटी है।
कंसॉलिडेटेड यानी पूरी कंपनी की रिपोर्ट
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।