Uncategorized

कंपनी के पास 1,202 करोड़ रुपये के ऑर्डर फिर भी टूट गए शेयर के भाव

 

वेल्स्पन कॉर्प को भारत और अमेरिका से 1,202 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। वेलस्पन कॉर्प ने कहा कि उसे मध्य पूर्व से एलएसएडब्ल्यू पाइप और बेंड्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। कंपनी के इस अपडेट के बाद आज उसके शेयरों में गिरावट है। जबकि, वेलस्पन कॉर्प के शेयर बुधवार, 24 जुलाई को 3.8% बढ़कर 669.4 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए। इसके उलट गुरुवार को गिरावट भरे बाजार में यह स्टॉक सुबह पौने 10 बजे करीब 3.26 प्रतिशत नीचे 648 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था।

वेलस्पन कॉर्प की शेयर प्राइस हिस्ट्री: वेल्स्पन कॉर्प की शेयर प्राइस हिस्ट्री के बारे में बात करें तो यह स्टॉक पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे को डबल कर चुका है। इस अवधि में इसने 106 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, साल 2024 में इसने केवल 13.69 पर्सेंट का ही रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक महीने में इसके शेयर करीब 20 फीसद डछले हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 678.50 और लो 310 रुपये है।

आरामको के साथ 3,670 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट : सीएनबीसी टीवी 18 के मुताबिक कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि ऑर्डर वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 26 के दौरान ये ऑर्डर कंप्लीट किए जाएंगे। बता दें पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि सऊदी अरब में उसकी सहयोगी फर्म ने अरामको के साथ लगभग 3,670 करोड़ रुपये के कई कांट्रैक्ट पर साइन किए। ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड कंपनी फॉर इंडस्ट्री (EPIC) और सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के बीच यह कांट्रैक्ट 19 महीने का है।

मई में अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी करने के बाद कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उसे ₹17,000 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद है, जो वित्तीय वर्ष 2024 में रिपोर्ट किए गए ₹17,582 करोड़ के रेवेन्यू से 3.3% कम है।

EBITDA भी वित्तीय वर्ष 2024 में रिपोर्ट किए गए ₹1,804 करोड़ से घटकर ₹1,700 रह जाने की संभावना है। चौथी तिमाही के लिए, इसका EBITDA मार्जिन पिछले साल सेम पीरिएड के दौरान रिपोर्ट किए गए 10.3% से घटकर 7.4% हो गया। दिसंबर तिमाही के लिए, इसने 9.7% का EBITDA मार्जिन रिपोर्ट किया था। वहीं, नेट प्रॉफिट में 20% की वृद्धि प्रतीत होती है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top