RBL Bank block deal: ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल एशिया ने निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक में अपनी समूची 7.89 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 1,091 करोड़ रुपये में बेच दी। इसके साथ ही ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल अब आरबीएल बैंक से पूरी तरह अलग हो गई है। इस कंपनी ने अपनी इकाई मेपल-2 बी वी के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेची।
डील की डिटेल
बीएसई पर बल्क डील के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मेपल-2 बीवी ने 4,78,40,700 शेयरों की बिक्री की जो आरबीएल बैंक में 7.89 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 228.08 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा गया। इस तरह सौदे का कुल मूल्य 1,091.15 करोड़ रुपये रहा। इनमें से 1,95,99,054 शेयर यानी 3.23 प्रतिशत हिस्सेदारी को सोसाइटी जनरल और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने 446.85 करोड़ रुपये में खरीद लिया। आरबीएल बैंक के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण पता नहीं चल पाया है।
शेयर हुआ क्रैश
इस बीच, गुरुवार को आरबीएल बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यह शेयर 230.40 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 2.95% गिरकर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 3 फीसदी टूटकर 228 रुपये पर आ गया था। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का लो 209 रुपये है।
कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे
बता दें कि जून तिमाही में आरबीएल बैंक का प्रॉफिट 29 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कर्ज में 19 प्रतिशत वृद्धि हुई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.67 प्रतिशत रहा। बैंक की अन्य आमदनी जून तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 805 करोड़ रुपये रही है। जून तिमाही के दौरान बैंक की जमा वृद्धि 18 प्रतिशत रही।