Yes Bank: ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने यस बैंक के शेयरों को सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने बैंक के शेयरों के लिए 20 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जून 2024 तिमाही में यस बैंक की कंसॉलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 17.80 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 8,996.27 करोड़ रुपये रही। हालांकि, इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 1.14 पर्सेंट की गिरावट रही। इस दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट (टैक्स के बाद) 516.00 रुपये रहा। संबंधित अवधि में बैंक की टोटल इनकम 7,637.22 करोड़ रुपये रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 24 जुलाई को बैंक का शेयर 0.06 पर्सेंट की गिरावट के साथ 24.90 रुपये पर बंद हुआ।
यस बैंक का मार्केट कैप तकरीबन 79592.58 करोड़ रुपये है और इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी। 30 जून 2024 के मुताबिक, बैंक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 0 पर्सेंट थी, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) की हिस्सेदारी 27.07 पर्सेंट और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs) का हिस्सा 4.37 पर्सेंट था।
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की हाल की रिपोर्ट में कहा गया था कि रिस्क रिवॉर्ड के लिहाज से शेयर काफी कमजोर नजर आ रहा है। रिटर्न ऑन इक्विटी भी कम है। इसीलिए, कोटक ने कंपनी के शेयर पर सेल रेटिंग के साथ 19 रुपये का टारगेट दिया था। इस साल अब तक यस बैंक के शेयरों में 13% की बढ़ोतरी हुई है और पिछले 12 महीनों में 46% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।