Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 24 जुलाई को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता हैं। इन शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर से लेकर बजाज फाइनेंस और वेदांता तक शामिल हैं।
1. हिंदुस्ता यूनिलीवर (HUL)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2.7 फीसदी बढ़कर 2,538 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,472 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 1.3 फीसदी बढ़कर 15,339 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,148 करोड़ रुपये था।
2. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 3,912 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,437 करोड़ रुपये था। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 25 फीसदी बढ़कर 8,365 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,717 करोड़ रुपये था।
3. यूनाइटेड स्प्रिट्स (United Spirits)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.7 फीसदी बढ़कर 485 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 477 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 3.5 फीसदी बढ़कर 2,761 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,667 करोड़ रुपये था।
4. टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 457 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 378 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 10.3 फीसदी बढ़कर 2,859 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,591 करोड़ रुपये था।
5. ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 8.7 फीसदी बढ़कर 225 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 207 करोड़ रुपये था। वहीं इसका न्यू बिजनेस का वैल्यू (VNB) 7.8 फीसदी बढ़कर 472 करोड़ रुपये। जबकि सालाना प्रीमियम ग्रोथ (APE) 34.4 फीसदी बढ़कर 1,963 करोड़ रुपये रही।
6. पराग मिल्क फूड्स (Parag Milk Foods)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 27.5 फीसदी बढ़कर 27.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 21.4 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 1.1 फीसदी बढ़कर 757.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 749.6 करोड़ रुपये था।
7. डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 77.3 फीसदी बढ़कर 100.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 56.6 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 4.6 फीसदी बढ़कर 3,073 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,937.2 करोड़ रुपये था।
8. शेफलर इंडिया (Schaeffler India)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3.4 फीसदी बढ़कर 245.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 237.3 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 15.2 फीसदी बढ़कर 2,106.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,829.1 करोड़ रुपये था।
9. वेदांता (Vedanta)
कंपनी 26 जुलाई को अपनी बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2025 के लिए इक्विटी शेयरों पर दूसरे अंतरिम डिविडेंड (यदि कोई हो) पर विचार करेगी।
10. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products)
एफएमसीजी कंपनी ने अपने 3,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए 27 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय की है। राइट्स इश्यू की कीमत 818 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। राइट्स इश्यू 5 अगस्त को खुलेगा और 19 अगस्त को बंद होगा।