बजट से पहले आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। रेलवे, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों में फोकस रहेगा क्योंकि बजट में इससे जुड़ी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।
ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी
- एशियाई बाजारों में आज मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई में 0.20% की तेजी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.12% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट में भी 0.51% की गिरावट है।
- फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने सोमवार (22 जुलाई) को ₹3,444.06 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹1,652.34 करोड़ के शेयर बेचे।
- सोमवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। डाओ जोंस 0.32% तेजी के साथ 40,415.44 पर बंद हुआ था। वहीं NASDAQ 1.58% की तेजी के साथ 18,007.57 के स्तर पर बंद हुआ था।
सनस्टार लिमिटेड के IPO के लिए बिडिंग का आज आखिरी दिन
सनस्टार लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है। दूसरे दिन यह इश्यू टोटल 13.56 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में IPO 12.29 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 1.29 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 32.91 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कंपनी के शेयर 26 जुलाई को शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹90-₹95 है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,250 इन्वेस्ट करने होंगे।
कल बाजार ने फ्लैट कारोबार किया था
इससे पहले कल यानी 22 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 102 अंक की गिरावट के साथ 80,502 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की गिरावट रही, ये 24,509 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली थी।