Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने जारी किए नतीजे, Q1 में 21% बढ़ा नेट प्रॉफिट, शेयर पर रखें नजर

 

Torrent Pharma Q1 Results:फार्मास्युटिकल कंपनी टॉरेंट फार्मा ने बाजार बंद होने के बाद  वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ा है. इसके अलावा कंपनी की आमदनी में भी इस तिमाही में 15 फीसदी उछाल आया है. यही नहीं टॉरेंट फार्मा का ऑपरेशन से रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़ा है. ऑपेशन्स की बात करें तो कंपनी का कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है.

Torrent Pharma Q1 Results: 378 करोड़ रुपए से बढ़कर 457 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 457 करोड़ रुपये हो गया है.दवा निर्माता कंपनी ने शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 378 करोड़ रुपये रहा था।  कंपनी ने मंगलवार को कहा कि शुद्ध लाभ में यह बढ़ोत्तरी घरेलू बाजार में मजबूत प्रदर्शन के कारण हुई है. टॉरेंट फार्मा ने बयान में कहा कि जून तिमाही में कंपनी की आमदनी 2,859 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,591 करोड़ रुपये थी.

Torrent Pharma Q1 Results: भारत में आमदनी में आया 15 फीसदी उछाल, 14.3 फीसदी हुआ EBITDA

कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी भारत में आमदनी 15 प्रतिशत बढ़कर 1,635 करोड़ रुपये रही है. पहली तिमाही में टॉरेंट फार्मा का कामकाजी मुनाफा 14.3 फीसदी बढ़ा है. सालाना आधार पर ये 791 करोड़ रुपए से बढ़कर 904 करोड़ रुपए हो गया है. पहली तिमाही में टॉरेंट फार्मा का EBITDA मार्जिन 30.5 फीसदी से बढ़कर 31.6 फीसदी (YoY) रहा है. आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2094 करोड़ रुपए से बढ़कर 2227 करोड़ रुपए हो गया है.

Torrent Pharma Q1 Results: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 62.91 फीसदी रिटर्न

मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान टॉरेंट फार्मा का शेयर 3.58 फीसदी या 108.35 अंक चढ़कर 3137.15 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 4.36 फीसदी या 132.20 अंकों की तेजी के साथ 3,162 रुपए पर बंद हुआ है. टॉरेंट फार्मा का 52 वीक हाई 3,176.55 रुपए और 52 वीक लो 1,772.05 रुपए है. कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में 26.82 फीसदी और पिछले एक साल में 62.91 फीसदी रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top