Hero-TVS Shares Jumps on Budget Day: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज बजट पेश होने के दिन इंट्रा-डे में करीब 4 फीसदी उछल गए। इसके अलावा टीवीएस मोटर के भी शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। आज घरेलू मार्केट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलानों पर जिस तरह से बिकवाली का दबाव बना था, उससे हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर के शेयरों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा और वह भी वित्त मंत्री ऐलानों की ही वजह से। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर आज 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 5511.60 रुपये और टीवीएस मोटर के शेयर 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 2468.50 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 3.56 फीसदी उछलकर 5658.55 रुपये और टीवीएस मोटर के शेयर 2.72 फीसदी उछलकर 2489.00 रुपये पर पहुंच गए थे।
बजट में किस ऐलान से Hero Moto और TVS Motor को मिला सपोर्ट?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर समेत गांवों में विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये अलॉट किए हैं। इससे हीरो मोटो और टीवीएस मोटर के शेयरों को सपोर्ट मिला। बजट में ग्रामीण आय बढ़ाने पर जोर दिया गया है, जिससे ऑटोमोबाइल खासतौर से दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। बजट में किए गए ऐलान से इसे सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। गांवों की इकॉनमी बढ़ती है तो आमतौर पर हीरो, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर्स जैसे दोपहिया गाड़ी कंपनियों को फायदा मिलता है क्योंकि मिडिल क्लास में एंट्री लेवल के बाइक की बिक्री बढ़ सकती है।
किन ऐलानों से बना बिकवाली का दबाव
आज बजट के ऐलान का दिन था। दिन भर मार्केट में उठा-पटक रही। दिन के आखिरी में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी बैंक करीब 1 फीसदी टूटा है। हालांकि इंट्रा-डे में ये सभी ग्रीन जोन में थे। वित्त मंत्री ने F&O पर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स में बढ़ोतरी की। इसके अलावा लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और शॉर्ट टर्म कैपिटल पर टैक्स में बढ़ोतरी के ऐलान ने भी बिकवाली का दबाव बनाया और मार्केट ढह गया। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स-फ्री लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये तो किया गया है लेकिन इससे अधिक गेन होने पर टैक्स की दर 10 फीसदी से 12.5 फीसदी कर दिया। इसके अलावा शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया।