HDFC Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank में 22 जुलाई को लगभग 3 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बैंक ने 20 जुलाई को अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे, जिनके मुताबिक HDFC Bank का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद गोल्डमैन सैक्स और जेफरीज ने HDFC Bank के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है और ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है।
गोल्डमैन सैक्स ने 1,927 रुपये प्रति शेयर और जेफरीज ने 1890 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज ने एग्रीकल्चरल सीजनैलिटी के कारण स्लिपेज में वृद्धि को चिह्नित किया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि स्लिपेज रेशियो उम्मीद से बेहतर रहा।
HDFC Bank के शेयर में 3% का उछाल
सुबह बीएसई पर HDFC Bank का शेयर बढ़त के साथ 1615.05 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 2.7 प्रतिशत तक उछला और 1650.75 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 12.4 लाख करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,791.90 रुपये और निचला स्तर 1,363.45 रुपये है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,370 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय जून तिमाही में 2.6 प्रतिशत बढ़कर 29,840 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 33,026 करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया।
जेपी मॉर्गन ने घटाया टारगेट प्राइस
ऋण वृद्धि के सुस्त आउटलुक के बारे में आगाह करते हुए जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने एचडीएफसी बैंक के शेयर के लिए ‘न्यूट्रल’ कॉल दी है और टारगेट प्राइस 1,800 रुपये से घटाकर 1,700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नोमुरा ने भी ‘न्यूट्रल’ कॉल बरकरार रखते हुए 1,750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस निर्धारित किया।
जेपी मॉर्गन ने यह डाउनग्रेड बैलेंस शीट में अपेक्षा से अधिक रफ्तार से आई मंदी के कारण किया है। उनका मानना है कि अगले 2 वर्षों में बैंक की वृद्धि अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले धीमी रहेगी। नोमुरा ने मध्यम अवधि में एचडीएफसी बैंक के लिए लोन ग्रोथ में सुस्ती का अनुमान जताया है क्योंकि बैंक LDR अनुपात को कम करने का प्रयास कर रहा है।