Uncategorized

L&T, Axis Bank से HUL तक, ये कंपनियां इस हफ्ते जारी करेंगी Q1 नतीजे, शेयर पर रखें नजर

 

Companies Q1 Results: देश की कई दिग्गज कंपनियां वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर चुके हैं. वहीं, कई कंपनियां इस हफ्ते अपने नतीजे जारी करेंगी. रिजल्ट जारी करने वाली कंपनियों में L&T, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, इंडियन ओवरसीज बैंक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, सुजलॉन एनर्जी आदि शामिल है. ऐसे में आप  इन कंपनियों के शेयर पर आप नजर रखें. गौरतलब है कि 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीसरी मोदी सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश करेंगी.

Companies Q1 Results: 22 जुलाई और 23 जुलाई 2024 को ये बड़ी कंपनियां जारी करेंगी अपने नतीजे

22 जुलाई 2024 को कोफोर्ज, डोडला डेयरी, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, आईडीबीआई बैंक, पॉली मेडिक्योर, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, सुजलॉन एनर्जी, जेनसर टेक्नोलॉजीज, जेडएफ कमर्शियल, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. 23 जुलाई 2024 को हेरिटेज फूड्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, कजरिया सेरामिक्स, एमएमएफएस, पराग मिल्क फूड्स, एसआरएफ, थायरोकेयर टेक, टोरेंट फार्मा, यूनाइटेड स्पिरिट्स, बजाज फाइनेंस आदि कंपनी नतीजे जारी करेंगी.

Companies Q1 Results: 24 जुलाई 2024 को आदित्य एएमसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व जारी करेंगे अपने रिजल्ट्स

24 जुलाई 2024 को  आदित्य एएमसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, क्राफ्ट्समैन ऑटो, फेडरल बैंक, गो फैशन, एचएफसीएल, इंद्रप्रस्थ गैस, जिंदल स्टील, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा लाइफ, पेट्रोनेट एलएनजी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन, तत्व चिंतन, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज, आईईएक्स, बीकाजी फूड्स, आरके फोर्जिंग्स आदि कंपनियां अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.

Companies Q1 Results: 25, 26 और 27 जुलाई को ये बड़ी कंपनियां जारी करेंगी अपने नतीजे

25 जुलाई को आवास फाइनेंसर्स, अशोक लीलैंड, अदानी ग्रीन, डीएलएफ, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, जीओ डिजिट इंश्योरेंस, साइएंट, एम्बेसी ऑफिस आरईआईटी, ज्योति लैब्स, महिंद्रा हॉलीडेज, एमफैसिस, नेस्ले इंडिया, पीएनबी हाउसिंग, टेक महिंद्रा, रैमको सीमेंट्स, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक , यूटीआई एएमसी, वेस्टलाइफ फूड आदि कंपनियां नतीजे जारी करेंगी.

26 जुलाई 2024 को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, सिप्ला, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, केफिन टेक्नोलॉजीज, पीरामल फार्मा, सनोफी इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, टीटीके प्रेस्टीज, लेटेंट व्यू, नुवामा आदि अपने नतीजे जारी करेंगी. 27 जुलाई 2024 को डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एमसीएक्स, एसबीएफसी फाइनेंस, सुमितोमो केमिकल आदि अपने नतीजे जारी करेंगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%