Jana Small Finance Bank Q1: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आज 22 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 90 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 171 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसने 90 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 3.53 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 694.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 7,267.98 करोड़ रुपये हो गया है।
Jana Small Finance Bank के NII में 32% का उछाल
जून तिमाही में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 32% उछलकर ₹610 करोड़ पर आ गई, जबकि वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में यह ₹462 करोड़ थी। NII बैंक द्वारा अपनी उधार गतिविधियों से अर्जित ब्याज आय और डिपॉजिटर्स को दिए जाने वाले ब्याज के बीच का अंतर होता है।
जून तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 2.62 फीसदी रहीं, जबकि मार्च तिमाही में यह 2.11 फीसदी थी। नेट एनपीए तिमाही आधार पर 0.56% के मुकाबले 0.99% रहा। तिमाही के दौरान बैंक का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹25759 करोड़ तक पहुंच गया, जो कि सालाना 25% की वृद्धि हैं। बैंक ने एडवांस में 25% सालाना और 4% तिमाही वृद्धि देखी। सिक्योर्ड लोन में तिमाही आधार पर 8% की वृद्धि हुई जबकि अनसिक्योर्ड लोन में 1% की गिरावट आई, जिसके चलते सिक्योर्ड लोन बुक 62% हो गई, जो मार्च 2024 में 60 फीसदी थी।
Jana Small Finance Bank के CASA डिपॉजिट में 47% की बढ़ोतरी
टोटल डिपॉजिट में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 41% और तिमाही आधार पर 5% की वृद्धि हुई और यह ₹23710 करोड़ हो गई। CASA डिपॉजिट ₹4846 करोड़ रही, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 47% और पिछली तिमाही से 9% की वृद्धि है। CASA रेश्यो 20.4% रहा, जो मार्च 2024 में 19.7% था। बैंक की टर्म डिपॉजिट (TD) में सालाना आधार पर 40% और तिमाही आधार पर 4% की वृद्धि देखी गई।
Jana Small Finance Bank के CEO ने नतीजों पर क्या कहा?
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ अजय कंवल ने कहा, “बैंक ने CASA पर फोकस करते हुए सिक्योर्ड एसेट्स और डिपॉजिट्स में वृद्धि के साथ एक मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए हैं। हमारे GNPA में थोड़ी वृद्धि हुई है, जिसे हम सीजनल और इवेंट-प्रेरित मानते हैं, फिर भी अगली तिमाहियों में इस पर हमारा पूरा फोकस रहेगा। हम अपने ग्राहकों के लिए एक प्रमुख बैंक बनने के उद्देश्य से 24 राज्यों में महत्वाकांक्षी भारत की सेवा करना जारी रखते हैं।”