IDBI Bank के शेयरों में आज 22 जुलाई को करीब 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 89.79 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़ गया है। इस खबर के बाद आज बैंक के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 96,190 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 98.70 रुपये और 52-वीक लो 56.61 रुपये है।
IDBI Bank को Q1 में 1719.27 करोड़ का मुनाफा
सोमवार को जारी एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार IDBI Bank ने 1719.27 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दर्ज 1224.18 करोड़ रुपये की तुलना में 40.4 फीसदी अधिक है। मार्च तिमाही में 1628.46 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक का नेट प्रॉफिट 6 फीसदी बढ़ा है।
IDBI Bank के बयान के अनुसार लेंडर की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) में सालाना आधार पर 118bps की वृद्धि हुई और यह 3.87 फीसदी हो गया। वहीं, नेट एनपीए 0.23 फीसदी रहा, जो 21 bps की गिरावट दिखाता है। IDBI Bank का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 99.34 फीसदी रहा, जबकि CRAR 22.42 फीसदी रहा। इसका CASA रेश्यो 48.57 फीसदी तथा नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.18 फीसदी रहा।
कैसा रहा है IDBI Bank के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में IDBI Bank के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 17 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 32 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 54 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 140 फीसदी का मुनाफा हुआ है।