Prizor Viztech IPO: सिक्योरिटी एंड सर्वेलंस सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी प्राइजर विजटेक की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। प्राइजर विजटेक (Prizor Viztech) के शेयर मंगलवार को 90 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 165.30 रुपये पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में प्राइजर विजटेक के शेयर का दाम 87 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 12 जुलाई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 16 जुलाई तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 25.15 करोड़ रुपये का था।
बाजार में उतरते ही शेयरों में लगा अपर सर्किट
90% के तगड़े प्रीमियम के साथ लिस्टिंग के ठीक बाद प्राइजर विजटेक (Prizor Viztech) के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 173.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में प्राइजर विजटेक के शेयर मिले हैं, उनका पैसा पहले ही दिन दोगुना हो गया है। प्राइजर विजटेक की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। कंपनी रिटेल, गवर्नमेंट, एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट के लिए CCTV कैमरों की वाइड रेंज उपलब्ध कराती है। साल 2022 में कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में टेलिविजन, टच पैनल्स और मॉनिटर्स को जोड़ा है।
219 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का आईपीओ
प्राइजर विजटेक (Prizor Viztech) का आईपीओ टोटल 219.45 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 264.20 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 280 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में 94.54 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 139200 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 93.59 पर्सेंट थी, जो कि अब 68.28 पर्सेंट रह गई है।