Sanstar IPO प्राइमरी मार्केट में खुल गया है। कंपनी के आईपीओ का साइज 510.15 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ पहले दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया था। ग्रे मार्केट में भी Sanstar IPO का प्रदर्शन शानदार है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के विषय में –
19 जुलाई को खुला था आईपीओ
Sanstar IPO 19 जुलाई को खुला था। निवेशकों के पास 23 जुलाई 2024 तक खुला था। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को किया जाएगा। वहीं, बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 26 जुलाई 2024 को होगी। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये से 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कम से कम लगाना होगा 14250 रुपये का दांव लगाना होगा
कंपनी ने 150 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,250 रुपये का दांव लगाया जाएगा। बता दें, कंपनी 4.18 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी 1.19 करोड़ शेयर जारी करेगी।
पहले दिन ही 100% सब्सक्राइब
Sanstar IPO को पहले दिन ही 4.23 गुना सब्सक्रिप्शन 19 जुलाई को मिला था। इस रिटेल कैटगरी में इस दिन 4.19 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में 9.89 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 0.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
ग्रे मार्केट कंपनी की स्थिति बेहतर
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी है। ग्रे मार्केट में आज कंपनी 32 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। अगर यही ट्रेंड रहा तो Sanstar IPO की लिस्टिंग 33.68 प्रतिशत के प्रीमियम पर हो सकती है।15 जुलाई को 44 रुपये के जीएमपी पर आईपीओ उपलब्ध था। लेकिन तब से अबतक जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)