HG Infra Construction Stock: कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (H.G. Infra Engineering) को रविवार को बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, एचजी इंफ्रा को बिहार में 709 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) से पत्र मिला है. 19 जुलाई को शेयर 2.69 फीसदी गिरकर 1695.40 के स्तर पर बंद हुआ.
HG Infra Order Details
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में एच.जी इंफ्रा इंजीनियरिंग ने कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि एच.जी. इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को प्रोजेक्ट के लिए अपॉइंटमेंट डेट के संबंध में पूर्व मध्य रेलवे से एक पत्र मिला है. अपॉइंटमेंट डेट 22 जून 2024 है. यह प्रोजेक्ट 709.11 करोड़ रुपये का है. इसे 36 महीने में पूरा किया जाना है. बता दें कि एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग सड़क, पुल, फ्लाईओवर और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के कॉन्ट्रैक्ट कार्यों के मेंटेनेंस समेत इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) कारोबार में है.
इसके तहत, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के डीडीयू डिवीजन में गया-सोन नगर खंड (DFCC CH:225.300 (IR CH:475.200) से DFCC CH:292.175 (IR CH:542.075) के बीच में इलेक्ट्रिकल टीआरडी (2×25 केवी) सहित 32.5 टी एक्सल लोड के लिए मिट्टी का काम, ब्लैंकेटिंग, छोटे पुल, बड़े पुल, इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क और अन्य विविध कार्यों सहित दोहरी लाइन ट्रैक (तीसरी और चौथी लाइन) निर्माण शामिल है.
HG Infra Share History
HG Infra शेयर का 52 वीक हाई 1,880 और लो 1,880 है. कंपनी का मार्केट कैप 11,049.11 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में शेयर 65 फीसदी और 6 महीने में 80 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. साल 2024 में शेयर अब तक 100 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. पिछले एक साल में शेयर में 93 फीसदी और 2 साल में 195 फीसदी का रिटर्न मिला है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)