जून तिमाही में ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 49 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 580.37 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि में कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम सालाना 21 पर्सेंट बढ़कर 7,931.05 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 6,622.10 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रीमियम सालाना 20 पर्सेंट बढ़कर 5,360.53 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम (GDPI) 7688 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह प्रीमियम 6,388 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी के ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम में सालाना आधार पर 20.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जो इंडस्ट्री ग्रोथ 13.3 पर्सेंट से ज्यादा है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, फसल और मास हेल्थ सेगमेंट को छोड़ दिया जाए, तो कंपनी की GDPI ग्रोथ 19.7 पर्सेंट रही, जो 14.8 पर्सेंट की इंडस्ट्री ग्रोथ से ज्यादा है।
इस दौरान कंबाइड रेशियो 102.3 पर्सेंट रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 103.8 पर्सेंट था। जून तिमाही में कंपनी का कैपिटल गेन्स 284 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 123 करोड़ रुपये था। इस दौरान एवरेज इक्विटी रिटर्न (ROAE) 19.1 पर्सेंट रहा, जबकि एक साल पहले यह 14.7 पर्सेंट था।
इसके अलावा, 30 जून 2024 को खत्म तिमाही में सॉल्वेंसी रेशियो 2.56 गुना था, जबकि 31 मार्च 2024 को यह आंकड़ा 2.62 गुना था।। इंश्योरेंस रेगुलेटर के मुताबिक, सॉल्वेंसी रेशियो कम से कम 1.50 गुना था।