Bank Holidays: बैंक ग्राहकों को ध्यान देना चाहिए कि भारत में सभी रविवार, लोकल और नेशनल हॉलिडे के दिन बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के दिन बैंक बंद रहते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है, जो राज्य के आधार पर अलग-अलग होती है। यहां आपको बता रहे हैं कि कल 20 जुलाई 2024 को बैंकों की छुट्टी होगी या नहीं।
क्या आज शनिवार 20 जुलाई को बैंक की छुट्टी है?
नहीं, 20 जुलाई 2024 को बैंकों की छुट्टी नहीं है, क्योंकि यह महीने का तीसरा शनिवार है। 31 जुलाई इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने की भी आखिरी तारीख है। अगले शनिवार 27 जुलाई को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। ये महीने का ऐसा आखिरी शनिवार है जब बैंक खुले रहेंगे। यदि आपने अभी तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो यह देखना जरूरी हो जाता है कि करना महत्वपूर्ण है कि आपके बैंकिंग काम इस शनिवार को पूरे हो जाएं।
जुलाई 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट – राज्यों के मुताबिक
20 जुलाई 2024 – कल शनिवार को बैंकों में होगा रेगुलर कामकाज। ये जुलाई महीने का तीसरा शनिवार है। महीने के तीसरे शनिवार के दिन बैंक ब्रांच खुली रहती हैं। आपको बता दें कि बैंक हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं।
21 जुलाई (रविवार) वीकेंड (पूरे भारत में)
27 जुलाई (शनिवार) वीकेंड (पूरे भारत में)
28 जुलाई (रविवार) वीकेंड (पूरे भारत में)