Patanjali Foods Q1 Results: स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू में गिरावट आई है. Q1 में कंपनी का रेवेन्यू 7173 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 7767 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट 3 गुना होकर 263 करोड़ रुपए रहा. वहीं, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2 गुना होकर 435 करोड़ रुपए रहा.
Patanjali Foods Q1 Results
पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 212 करोड़ रुपए से बढ़कर 435 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर इसमें 4.08% का ग्रोथ दर्ज किया गया. एबिटा मार्जिन जून तिमाही में 6.07% रहा जो मार्च तिमाही में 5.08% था. कंपनी ने कहा कि फूड एंड FMCG सेगमेंट ने पहली तिमाही में स्थिर प्रदर्शन दर्ज किया. इस सेगमेंट का रेवेन्यू 1953.5 करोड़ रुपए रहा. पहली तिमाही का एक्सपोर्ट रेवेन्यू 53.3 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के प्रोडक्ट्स अब 22 देशों में बिकते हैं.
Patanjali Foods Products
कंपनी ने कहा कि कम आय के बावजूद इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका लाभ बढ़ा है. बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद द्वारा प्रवर्तित यह कंपनी खाद्य तेल, खाद्य एवं दैनिक उपयोग के सामान और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षेत्रों में मौजूद है. यह पतंजलि, रुचि गोल्ड, महाकोश, न्यूट्रिला आदि जैसे ब्रांडों के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग करती है.