Markets

RVNL Shares: LIC और म्यूचुअल फंडों ने बढ़ाई हिस्सेदारी, अब 20 लाख से अधिक रिटेल शेयरहोल्डर्स के पोर्टफोलियो में है शेयर

PSU Stocks News: रेल विकास निगम के शेयरों की चार दिनों की गिरावट आज थम गई। आज इसके शेयर ग्रीन जोन में हैं। चार दिनों में यह 7 फीसदी से अधिक टूट गया था। अब आज की बात करें तो इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली और बिकवाली के सेंटिमेंट में यह फिसल गया। फिलहाल BSE पर यह 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 586.70 रुपये के भाव (RVNL Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 3.79 फीसदी उछलकर 608.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। 15 जुलाई 2024 को यह 647 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। पिछले साल 20 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 119.20 रुपये पर था।

LIC समेत इन दिग्गजों ने RVNL में बढ़ाई हिस्सेदारी

रेल विकास निगम निगम लिमिटेड में बड़े-बड़े दिग्गजों ने पैसे लगाए हैं और कुछ ने तो जून तिमाही में हिस्सेदारी बढ़ाई भी है। घरेलू म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी मार्च तिमाही के आखिरी में 0.09 फीसदी पर थी जो अब बढ़कर 0.19 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी को 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.44 फीसदी कर लिया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भी हिस्सेदारी इस दौरान 2.1 फीसदी से बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई।

छोटे निवेशक ताबड़तोड़ खरीदे रहे रेल विकास के शेयर

रेल विकास निगम के शेयरों की तेजी ने छोटे निवेशकों यानी 2 लाख रुपये से कम निवेश वाले निवेशकों को भी अपनी तरफ आकर्षित किया है। जून तिमाही के आखिरी में रेल विकास में छोटे निवेशकों की संख्या मार्च तिमाही के आखिरी में 18.2 लाख से उछलकर 20.5 लाख पर पहुंच गई। हालांकि दिलचस्प ये है कि उनकी संख्या भले ही बढ़ी हो लेकिन फीसदी में उनकी होल्डिंग इस दौरान 15.15 फीसदी से घटकर 14.39 फीसदी पर आ गई।

हालांकि हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स यानी 2 लाख रुपये से अधिक निवेश वाले निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी 2.1 फीसदी से कम करके 1.6 फीसदी कर ली है। बॉडीज कॉरपोरेट्स ने भी हिस्सेदारी 0.10 फीसदी कम की है। सरकार की हिस्सेदारी अभी भी 72.84 फीसदी पर बनी हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top