GPT Infra Projects Order: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और ईस्टर्न रेलवे से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि ये दोनों क्लाइंट्स द्वारा पहले से ही मिले ऑर्डर का विस्तार है. कॉन्ट्रैक्ट की कुल बढ़ोतरी 103 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक कंपनी का बकाया ऑर्डर बुक अब 3,775 करोड़ रुपए है.
GPT Infra Order: FY25 में जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को मिल चुके हैं 803 करोड़ रुपए के ऑर्डर
जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में अभी तक कुल 803 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिल चुके हैं. कंपनी को इससे पहले जून में 547 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. इसके अलावा अप्रैल में मुंबई सेंट्रल रेलवे से 487 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. साउथ अफ्रीका के ट्रांसनेट फ्रेट रेलवे से 26 करोड़ रुपए का भी ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर के तहत जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स कंपनी को लेडीस्मिथ फैक्ट्री से कंक्रीट स्लीपर्स की सप्लाई करनी थी.
GPT Infra Order: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया है 371 फीसदी रिटर्न
जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 4.98 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 171.75 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर जीपीटी इंफ्रा का शेयर 9 अंकों के करेक्शन के साथ 171.60 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 204 रुपए और 52 वीक लो 35.40 रुपए है. पिछले छह महीने में जीपीटी इंफ्रा का शेयर 99.12 फीसदी और एक साल में 371.69 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप दो हजार करोड़ रुपए है.
GPT Infra Order: क्या काम करती है जीपीटी ग्रुप की कंपनी जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड
जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, कोलकाता में स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जीपीटी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है. कंपनी रेलवे और सड़क के लिए सरकार के कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए बड़े पुलों, रेलवे ओवर ब्रिज (ORB) पर विशेष तौर पर शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी कंक्रीट स्लीपर्स का निर्माण और सप्लाई करती है. इनका भारत और अफ्रीका में रेलवे के लिए इस्तेमाल होता है. जीपीटी के मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट पानागढ़ (पश्चिम बंगाल), लेडीस्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), त्सुमेब (नामीबिया) और एशीम (घाना) में स्थित हैं.