HAL Share Price: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर आज इंट्रा-डे में 6 फीसदी से अधिक टूट गए। दिन के आखिरी तक भाव में थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन फिर भी यह संभल ना पाया। आज की गिरावट को मिलाकर दो दिन में यह करीब 9 फीसदी टूट चुका है। ऐसे में निवेशक चिंतित हैं कि क्या एचएएल की तेजी का दौर अब खत्म हो गया? निवेशकों का सवाल ये है कि क्या यह फिर वापसी करेगा? आज की बात करें तो एचएएल के शेयर 5.88 फीसदी की गिरावट के साथ 5015.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.90 फीसदी फिसलकर 4975.35 रुपये के भाव तक आ गया था।
HAL पर क्या है ब्रोकरेज का रुझान?
ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड का रहना है कि डिफेंस स्टॉक्स के बीच एचएएल का वैल्यूएशन काफी हाई हो चुका है। 7 जुलाई की इस रिपोर्ट में एचएएल ने इसकी तुलना वैश्विक कंपनी दस्सू एविएशन (Dassault Aviation) ने पिछले वित्त वर्ष में 519 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू और 97.4 करोड़ डॉलर का मुनाफा हासिल किया था जबकि एचएएल को 367 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू और 92.1 करोड़ डॉलर का मुनाफा हासिल हुआ था। हालांकि एचएएल के शेयर 4100 करोड डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर हैं जबकि दस्सू एविएशन महज 670 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर।
ब्रोकरेज के सेल्स नोट के मुताबिक अगले दो साल में दस्सू एविएशन का रेवेन्यू सालाना 24 फीसदी और कमाई 12 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है जबकि एचएएल का रेवेन्यू 13 फीसदी और कमाई 8 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है। वर्ष 2023 में दस्सू का ऑर्डर बैकलॉग 4100 करोड़ डॉलर का रहा जबकि एचएएल का 1100 करोड़ डॉलर का। एचएएल को कवर करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 14 ने इसे खरीदारी, 1 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है।
एक हफ्ते पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे शेयर
एचएएल के शेयरों ने निवेशकों की पूंजी ताबड़तोड़ बढ़ाई है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 1767.95 रुपये पर थे। इस निचले स्तर से 9 महीने में ही यह 221 फीसदी उछलकर पिछले हफ्ते 9 जुलाई 2024 को यह 5,675.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इस हाई से फिलहाल यह 11.62 फीसदी डाउनसाइड है।