Ceat Limited Q1 Results: टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़ा है. इसके साथ ही आय के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के खर्च में बढ़ोतरी हुई है.पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 3,192.8 करोड़ रुपए रहा है. साथ ही कामकाजी मुनाफे124 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 12.2 फीसदी रह गया है.
Ceat Limited Q1 Results: 144.01 करोड़ रुपए से उछलकर 154.18 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट
रेगुलेटरी फाइलिंग में सिएट लिमिटेड कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 154.18 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 144.01 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 3,192.82 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,935.17 करोड़ रुपये थी.
Ceat Limited Q1 Results: 2,739.14 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,003.56 करोड़ रुपए पहुंच गया खर्च
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च एक साल पहले इसी तिमाही के 2,739.14 करोड़ रुपये की तुलना में 3,003.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सिएट लिमिटेड के एमडी और सीईओ अर्नब बनर्जी ने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान सभी श्रेणियों वृद्धि से हम उत्साहित हैं. कच्चे माल की लागत और समुद्री माल ढुलाई में उल्लेखनीय वृद्धि से मार्जिन दबाव का सामना करने के बावजूद, हम रणनीतिक मूल्य समायोजन के माध्यम से इन चुनौतियों को सक्रिय रूप से कम कर रहे हैं.’
Ceat Limited Share Price: चार अंक चढ़कर बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 15.74 फीसदी रिटर्न
गुरुवार को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सिएट लिमिटेड का शेयर BSE पर 1.58 फीसदी अंक या 43 अंक चढ़कर 2768 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर सिएट लिमिटेड का शेयर 58.85 अंक के उछाल के साथ 2,786 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 2,998.45 रुपए और 52 वीक लो 2,056 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 10.49 फीसदी और एक साल में 15.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. सिएट लिमिटेड का मार्केट कैप 11.21 हजार करोड़ रुपए है.