Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कंपनियों में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ी है। शेयरहोल्डिंग के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक ग्रुप की पांच कंपनियों-अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट, अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन में प्रमोटर्स ने जून तिमाही में 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश डाला। वहीं दूसरी तरफ एसीसी, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अदाणी टोटल गैस, और अदाणी विल्मर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक स्वतंत्र एनालिस्ट अजय बोडके के मुताबिक प्रमोटर्स का कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाना शेयरों के लिए पॉजिटिव है क्योंकि यह दिखाता है कि प्रमोटर्स को कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर भरोसा है।
Ambuja Cements में निवेश योजना पूरी
अंबुजा सीमेंट्स में प्रमोटर की हिस्सेदारी 3.59 फीसदी उछलकर 70.33 फीसदी हो गई है। अप्रैल में कंपनी ने खुलासा किया था कि अदाणी पावर ने कैपिसिटी विस्तार के लिए इसमें 8339 करोड़ रुपये निवेश किए थे। अक्टूबर 2022 में अदाणी परिवार ने 5 हजार करोड़ रुपये और फिर मार्च 2024 में 6661 करोड़ रुपये डाले थे। इस प्रकार कई राउंड में निवेश के जरिए अंबुजा सीमेंट्स में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना पूरी हो गई
इन कंपनियों में भी बढ़ाई हिस्सेदारी
ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 2.11 फीसदी बढ़कर 74.72 फीसदी पर पहुंच गई। जून तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों के 3,175 रुपये के औसत भाव के हिसाब से प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाने पर करीब 7,600 करोड़ रुपये खर्च किए। अदाणी ग्रीन एनर्जी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.15 फीसदी बढ़कर 57.52 फीसदी पर पहुंच गई और 1,788 रुपये के औसत भाव से इस खरीदारी पर 3,200 करोड़ रुपये खर्च हुए होंगे।
अदाणी पावर की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स ने 0.96 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है और अब यह 72.71 फीसदी पर पहुंच गई। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.72 फीसदी बढ़कर 74.94 फीसदी पर पहुंच गई। जून तिमाही में शेयरों के औसत भाव के हिसाब प्रमोटर्स ने अदाणी पावर में अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए 2,642 करोड़ रुपये और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के लिए 1,917 करोड़ रुपये खर्च किए होंगे।
विदेशी निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी
अदाणी ग्रुप की कंपनियों में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ी है तो दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी कम हुई है। राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने एसीसी और अदाणी पावर में हिस्सेदारी हल्की की है। जीक्यूजी ने 244 करोड़ रुपये के अदाणी पावर के 34 लाख शेयर और 240 करोड़ रुपये के 35.73 लाख शेयर बेचे हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज में एफआईआई की हिस्सेदारी 14.41 फीसदी से घटकर 11.73 फीसदी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 17.49 फीसदी से घटकर 15.53 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स में 11.09 फीसदी से गिरकर 9.59 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 18.15 फीसदी से घटकर 16.91 फीसदी और एसीसी में 6.17 फीसदी से घटकर 5.64 फीसदी रह गई। अदाणी टोटल गैस, एनडीटीवी और अदाणी विल्मर में हिस्सेदारी हल्की कम हुई है। वहीं दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स 0.21 फीसदी बढ़ी है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।