IPO

वेदांता के QIP को ऑफर के मुकाबले तीन गुना ज्यादा बिड मिली, 19 जुलाई को बंद होगा इश्यू

Vedanta Limited QIP: माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) को तकरीबन तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के 8,000 करोड़ के QIP का सब्सक्रिप्शन 23,000 करोड़ रुपये के आसपास रहा है। इस QIP में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs), म्यूचुअल फंडों, इंश्योरेंस कंपनियों और अन्य निवेशकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। एक इंस्टीट्यूशनल ब्रोकर ने बताया कि जिन अहम म्यूचुअल फंडों ने वेदांता के QIP में दिलचस्पी दिखाई है, उनमें निप्पॉन, ICICI प्रूडेंशियल, SBI, मिरेई और व्हाइट वोक शामिल हैं।

म्यूचुअल फंडों के अलावा, फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स और UHNI ने भी इस इश्यू में निवेश किया है। यह QIP 19 जुलाई को बंद हो जाएगा। इसके जरिये कंपनी को अपनी बैलेंस शीट दुरुस्त करने और प्रोजेक्ट्स की फंडिंग में मदद मिलेगी। वेदांता के डायरेक्टर्स की कमेटी ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 461.26 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया था कि इस रकम का इस्तेमाल उधारी चुकाने और ग्रोथ से जुड़े अवसरों की फंडिंग में किया जा सकता है। माइनिंग कंपनी के ऐसे कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिनके जरिये न सिर्फ वॉल्यूम बढ़ाना मुमकिन होगा बल्कि वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स की रेंज को भी बढ़ावा मिल सकेगा। ये ग्रोथ प्रोजेक्ट्स वेदांता के 10 अरब डॉलर के इबिट्डा टारगेट को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

इन प्रोजेक्ट्स में एल्युमीनियम स्मेल्टर एंड रिफाइनरी, नए ऑयल एंड गैस ब्लॉक में निवेश और स्टील और आयरन ओर बिजनेस का विस्तार शामिल हैं। वेदांता की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस काफी मजबूत रही है और कई मोर्चो पर इसने शानदार ग्रोथ हासिल की है। पिछले वित्त वर्ष में इसके कई बिजनेस मसलन एल्युमीनियम, जिंक, सिल्वर, स्टील, आयरन ओर का रिकॉर्ड सालाना प्रोडक्शन रहा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top